सिर्फ़ कैमरे से कोई फ़ोटोग्राफ़र नहीं बनता, साथ में दिमाग़ और मेहनत चाहिए, सबूत हैं ये 40 फ़ोटोज़

Original Content Publisher  scoopwhoop.com -  3 yrs ago

जब से फ़ोन स्मार्ट हुए हैं, तब से एक पेशे की जो सबसे ज़्यादा बेइज़्ज़ती हुए है, वो हैं फ़ोटोग्राफ़र. स्मार्टफ़ोन में 'पिक्सल' बे लगाम बढ़ रहे हैं. 3 साल पहले तक 2 मेगा पिक्सल कैमरा वाला फ़ोन रखना रुतबे की बात होती थी, आज 24 वाले को भी कोई भाव नहीं देता. अच्छी बात है, लोग तस्वीरे ख़ींच रहे हैं. बुरी बात ये है कि वो ख़ुद को फ़ोटोग्राफ़र कहने लग रहे हैं. जैसे आपके पास महंगी कलम होने से आप राइटर नहीं कहलाने लगते, वैसे ही अच्छा कैमरा होने से आप फ़ोटोग्राफ़र नहीं कहलाएंगे.

यहां कुछ तस्वीरे हैं, जो एक Raw फ़ोटो से अच्छी फ़ोटो बनने के सफ़र के बड़े अच्छे से समझा ये सीरीज़ ये भी बताएंगी कि फ़ोटो क्लिक करना क्या होता है और फ़ोटोग्राफी क्या कहलाती है. पूरी फोटो देखने के लिए नीचे वेबसाइट पर पढ़ें पे क्लिक करें



Original Publisher Source
(As mentades by google play news policy)
Original Publisher Name  :  Admin
Original Publisher Email  :  Admin