यूपी चुनाव को मद्देनजर रखते हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार के बाद जल्द यूपी में मिलेगा इन्हें मंत्रिमंडल

Original Content Publisher  bebakmanch.com -  3 yrs ago

लखनऊ : केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद अब यूपी में भी मंत्रीमंडल की अटकलें तेज़ हो गई है, दिल्ली में सोमवार को यूपी में मंत्रिमण्डल विस्तार को लेकर दिल्ली में सोमवार को महत्वपूर्ण बैठक हुई है, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस सम्बन्ध पूरा ब्यौरा तलब किया, सूत्रों के हवाले से जो खबर आ रही उसके मुताबिक मंत्रिमण्डल का विस्तार इसी सप्ताह हो सकता है। 

बीजेपी ने यूपी चुनाव को लेकर अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है वह किसी भी कीमत यूपी में अपनी सत्ता को बनाये रखना चाहती है, इसलिए यूपी चुनाव से चंद महीने पहले होने वाला यह मंत्रिमण्डल विस्तार से नाराज लोगों को समायोजित कर पूरी ताकत और एकजुटता के साथ चुनाव में जाएगी।

कई नए चहेरों को मिल सकता है मौका : 

बीजेपी अपने रूठे सहयोगी दलों और नेताओं को इस मंत्रिमण्डल विस्तार से नाराजगी दूर करने का प्रयास करेगी तथा कई नए चेहरों को मंत्रिमण्डल में जगह मिल सकती है और कई मंत्री को मंत्री पद छोड़ने के लिए भी कहा जा सकता है।बीजेपी इस मंत्रिमण्डल विस्तार से जातिगत समीकरणों को साधने का प्रयास करेगी ताकि आने वाले चुनावों में होने वाले सम्भावित खतरे से बचा जा सके। 

बीजेपी से नाराज चल रही निषाद पार्टी को भी इस मंत्रिमंडल विस्तार से साधने का प्रयास होगा ताकि निषादो की नाराजगी को दूर किया जा सके, इसके अलावा कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए नेता जितिन प्रसाद को इस मंत्रिमण्डल विस्तार में जगह देकर ब्राम्हण वर्ग की नाराजगी को दूर करने का प्रयास करेगी।    



Original Publisher Source
(As mentades by google play news policy)
Original Publisher Name  :  Admin
Original Publisher Email  :  Admin