सरकार का बड़ा फैसला यूपी और मथुरा में शराब की दुकानें होगी बंद

Original Content Publisher   -  2 yrs ago

यूपी के दो पवित्र शहरों में अब शराब नहीं मिलेगी। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने यह बड़ा फैसला लिया है। सीएम योगी के इस फैसले के बाद अब यूपी के अयोध्या में राम मंदिर इलाके में शराब नहीं बिकेगी। अयोध्या के अलावा मथुरा के कृष्ण जन्मभूमि क्षेत्र में बुधवार से शराब की बिक्री पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही मथुरा में आज यानी बुधवार 1 जून से शराब, बीयर और भांग की 37 दुकानें बंद रहेंगी। 

यूपी में सस्ती हुई ब्रांडेड शराब

यूपी में शराब की कीमत में कमी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार और शराब बनाने वाली कंपनियों के बीच बातचीत के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। अगले कुछ दिनों में राज्य में सस्ती शराब मिलने लगेगी।  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शराब बनाने वाली कई कंपनियों ने 36 प्रीमियम ब्रैंड्स पर एमआरपी (MRP) कम कर दिया है। इन ब्रैंड्स में ग्लेनलिवेट, चिवास रीगल, जेमिसन, बैलेंटाइन, एबरलोर और एब्सोल्यूट वोदका जैसे शराब के ब्रैंड्स के नाम शामिल हैं।  

लंबे वक्त से हो रही थी मांग

धार्मिक नगरी होने के नाते अयोध्या और मथुरा दोनों जगहों पर काफी लंबे वक्त से शराब और मांस की दुकानों को बंद करने की मांग की जा रही थी। स्थानीय नागरिक मंदिर क्षेत्र के आसपास मांस और शराब की दुकानों का विरोध कर रहे थे।  

लोगों की मांग को देखते हुए अब सीएम योगी ने दोनों ही धार्मिक शहरों में शराब बिक्री पर सख्त रुख अपनाया है। 1 जून से यूपी के दोनों ही धार्मिक शहरों में जन्मस्थान मंदिर क्षेत्र के आस पास शराब, बीयर और भांग की दुकानों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।



Original Publisher Source
(As mentades by google play news policy)
Original Publisher Name  :  Admin
Original Publisher Email  :  Admin