राम नाम पे 18 करोड़ या देशभक्ति के नाम पर पंजाब नेशनल बैंक 4000 करोड़ व भारतीय बैंकों 5000 करोड़ की खबर -NDTV

Original Content Publisher  ndtv.in -  4 yrs ago

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : 18 करोड़ का विवाद बड़ा या 4000 करोड़ का कथित घोटाला हिन्दी न्यूज़ वीडियो। एनडीटीवी खबर पर देखें समाचार वीडियो रवीश कुमार का प्राइम टाइम : 18 करोड़ का विवाद बड़ा या 4000 करोड़ का कथित घोटाला गणित में कमज़ोर होने के कारण तय नहीं कर पा रहा हूं कि कौन सी ख़बर बड़ी है. राम का नाम जुड़ा होने का कारण 5 मिनट में ज़मीन की कीमत 2 करोड़ से 18 करोड़ हो गई. ये ख़बर बहुत बड़ी है या पंजाब नेशनल बैंक ने अपनी कंपनी के 4000 करोड़ के शेयर एक दूसरी कंपनी को दे दिए, ये खबर बड़ी है? या तीसरी ख़बर इन दोनों से भी बड़ी है कि भारतीय बैंकों को 5000 करोड़ से अधिक का चूना लगाकर भारत से भाग गए बड़ोदरा के कारोबारी संदेरसा ने तेल कंपनी बनाकर भारत की सरकारी कंपनियों को पांच हजार करोड़ का कच्चा तेल एक दूसरी कंपनी के ज़रिए बेच दिया. तो आपको तय करना है कि 18 करोड़ का कथित घोटाला, 4000 करोड़ और 5000 करोड़ का कथित घोटाला इन तीनों में से कौन बड़ा है? तय करते समय इस बात का ध्यान रखें कि आस्था की कोई कीमत नहीं होती.



Original Publisher Source
(As mentades by google play news policy)
Original Publisher Name  :  Admin
Original Publisher Email  :  Admin