पारिवारिक कलह के चलते माँ ने अपने ही 5 बेटी और 1 बेटे को तड़पा तड़पा के मारडाला

Original Content Publisher  asianetnews.com -  3 yrs ago

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक कातिल मां ने अपने 6 बच्चों को कुएं में फेंक कर मार डाला। मरने वालों में 5 बेटियां और एक मासूम बेटा शामिल है। बताया जाता है कि पारिवारिक कलाह के चलते महिला ने यह कदम उठाया है। जिसने सभी का दिल दहला दिया है. जहां मां ने अपने ही 6 बच्चों को एक-एक करके फेंक दिया। इतना ही नहीं मासूम तड़पते हुए चीखते - चिल्लाते रहे और निर्दयी माँ बाहर मुंडेर पर बैठकर उनको मरता हुआ देख रही महिला  को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है

मृत बच्चों की उम्र 18 माह से 10 साल के बीच

दरअसल, यह दर्दनाक घटना रायगढ़ जिले के महाड़ तालुका के बोरवाड़ी गांव की है। जहां मंगलवार की सुबह पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से 6 बच्चों के शवों को कुएं से बाहर निकाला, मृत बच्चों की उम्र 18 माह से 10 वर्ष के बीच है।  इस घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया, महिला से पूछताछ की जा रही है। 

WhatsApp Image 2022-05-31 at 5.20.19 PM.jpeg



Original Publisher Source
(As mentades by google play news policy)
Original Publisher Name  :  Admin
Original Publisher Email  :  Admin