जब जब चुनाव आते हैं आतंकी पकड़े जाने लगते हैं, जबकि असली आतंकी तो भाजपा में हैं चंद्रशेखर

Original Content Publisher  boltahindustan.in -  4 yrs ago

चंद्रशेखर ने कहा कि जब जब चुनाव नजदीक रहते हैं तब तब भाजपा को आतंकवादी याद आते हैं। जबकि हकीकत तो यह है...

यूपी की राजधानी लखनऊ में आतंकियों के पकड़े जाने की खबरों के बीच भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला है।

चंद्रशेखर ने कहा कि जब जब चुनाव नजदीक रहते हैं तब तब भाजपा को आतंकवादी याद आते हैं। जबकि हकीकत तो यह है कि असली आतंकवादी तो बीजेपी में बैठे हुए हैं।

आजाद समाज पार्टी की बहुजन साइकिल यात्रा में शामिल चंद्रशेखर ने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में जनता के बीच जाने के लिए बीजेपी के पास कोई दूसरा मुद्दा नहीं है इसलिए आतंकवादी पकड़े जा रहे हैं।

चंद्रशेखर ने कहा कि जैसे जैसे यूपी में विधानसभा के चुनाव नजदीक आएंगे, ऐसी ऐसी चीजें सामने आएंगी।

चंद्रशेखर ने कहा कि कोई भी अगर राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करता है तो मैं उसके खिलाफ हूं और वैसे लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए लेकिन अगर कोई इस तरह की चीजें अपने चुनावी एजेंडे को सेट करने के लिए सरकार के लोगों ने ऐसा कुछ किया है तो यह सही नहीं है।

जनता ऐसे लोगों को माफ नहीं करेगी। ऐसे खेल को जनता अच्छे से समझ चुकी है। असली आंतकवादी तो भाजपा में बैठे हुए हैं।

चंद्रशेखर ने कहा कि ऐसा बहुत दिनों से हो रहा है कि जब चुनाव आनेवाले होते हैं तब आतंकवादी पकड़े जाते हैं और

10-12 साल के बाद वो रिहा हो जाते हैं और पता चलता है कि वो निर्दोष थे। ये लंबे समय से चल रहा है। इस खेल को तो जनता भी समझने लगी है।

बताते चलें कि राजधानी लखनऊ के काकोरी इलाके से एटीएस ने दो आतंकियों के गिरफ्तार करने की खबर आई है।

बताया जा रहा है कि ये दोनों आतंकी अलकायदा के सहयोग से चलने वाले संगठन अंसार गजवत उल हिंद से जुड़े हुए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये दोनों आतंकी 15 अगस्त से पहले यूपी के अलग अलग शहरों में सीरियल बम विस्फोट की घटना को अंजाम देने वाले थें।



Original Publisher Source
(As mentades by google play news policy)
Original Publisher Name  :  Admin
Original Publisher Email  :  Admin