केवल मेरिट से देश का भला होता तो कम पढ़े लिखे लोगों के यहां पढ़े-लिखे नौकरी नहीं करते

Original Content Publisher   -  2 yrs ago

सोनभद्र | ओबरा में चल रहे समर कैंप में बच्चों का उत्साह बढ़ाने और उनको उत्साहवर्धन करने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में पहुंच कर अपना दल एस युवा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनन्द पटेल दयालु ने कहा कि अगर बच्चे के मां-बाप यह समझ जाएं की जरूरी नहीं कि मेरा बच्चा नंबर अच्छा पाए तभी पढ़ाया जाये, केवल नंबर पाने वाले युवाओं से ही देश का भला होता तो कम पढ़े लिखे लोगों के यहां पढ़े-लिखे लोग नौकरी नहीं करते

जिसका उदाहरण रतन टाटा और धीरूभाई अंबानी है कोई सिंगर अच्छा है कोई क्रिकेटर अच्छा है, बच्चे का टैलेंट किस विषय पर है यह बहुत ही महत्व रखता है इस का ज्ञान हर मां बाप को होना बहुत जरूरी है स्कूल से मंदबुद्धि कह कर निकालने वाले  टीचर भी आज शर्मिंदा हैं क्योंकि उस स्कूल का बच्चा आज सदी का सबसे बड़ा वैज्ञानिक बना जिसने विद्युत बल बनाया थॉमस अल्वा एडिसन । यह बात मां-बाप को समझना होगी

कार्यक्रम के अंत में उपस्थिति टीचर श्रीमती आरती बाजपेई के साथ बिल्लू भाई और एक और टीचर को अपना दल एस युवा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद पटेल दयालु द्वारा सम्मानित किया गया साथ ही मुख्य रूप से बच्चों से यह कहा गया कि जो आप बनना चाहते हैं वह आज ही से समझ लीजिए आप जरूर बन जाएंगे और टीचरों से अनुरोध किया गया कि क्रांतिकारियों के बारे में जरूर बताएं जिससे आने वाली पीढ़ी अगर डॉक्टर बने और इंजीनियर बने या नेता बने तो वह देश के लिए काम करें केवल पैसा कमाने के लिए नहीं

आज स्थितियां बहुत ही खराब है भ्रष्टाचार शिष्टाचार बन गया है कोई क्रांतिकारियों के बारे में बात करता है तो लोग उसका मजाक उड़ाते हैं जिन नौजवानों ने देश की आजादी के लिए अपने प्राण गवा दिए आज उन्हें भारत में शहीदों का दर्जा भी नहीं मिल पाया जो दुर्भाग्यपूर्ण है 

4336a9e2-24a4-442e-a23c-43bfd873f344.jpg



Original Publisher Source
(As mentades by google play news policy)
Original Publisher Name  :  Admin
Original Publisher Email  :  Admin