आज से बैंकिंग, बीमा, एलपीजी के दाम समेत इन 10 बड़े बदलाव से पड़ेगा आपकी जेब पर असर

Original Content Publisher  livehindustan.com -  2 yrs ago

1 जून से बीमा, बैंकिंग, पीएफ, रसोई गैस सिलेंडर की कीमत, आईटीआर फाइलिंग, गोल्ड हॉलमार्किंग, छोटी बचत पर ब्याज जैसी कई योजनाओं के नियम बदल रहे हैं।

कुछ बदलाव 1 जून से और कुछ 15 जून से होंगे। इनका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा। आइए जानते हैं कौन से हैं वो बदलाव जो आपके जीवन को प्रभावित कर सकते हैं...

PMJJBY और PMSBY की प्रीमियम दरों में वृद्धि

केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) का प्रीमियम बढ़ा दिया है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की प्रीमियम दर 330 रुपये से बढ़कर 436 रुपये सालाना हो गई है। केंद्र सरकार के मुताबिक, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के सालाना प्रीमियम को 12 रुपये से बढ़ाकर 20 रुपये कर दिया गया है। ये नई प्रीमियम दरें 1 जून, 2022 से लागू हो गई हैं।

1 जून से जौहरी यह कहकर मुंह नहीं मोड़ पाएंगे कि वे हमारे नहीं हैं--

अब जौहरी यह कहकर पीछे नहीं हटेंगे कि ये गहने हमारे यहां के नहीं हैं। उन्हें हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन (एचयूआईडी) पोर्टल पर आभूषणों की बिक्री की पूरी जानकारी देनी होगी। नई व्यवस्था के तहत ज्वैलर और खरीदार को ज्वैलरी बनाने वाले का नाम, वजन और कीमत पोर्टल पर दर्ज करनी होगी।

थर्ड पार्टी व्हीकल इंश्योरेंस: ये हैं चार पहिया और दो पहिया वाहनों के लिए नई दरें

महंगाई का असर वाहन मालिकों की जेब पर पड़ेगा। केंद्र सरकार ने विभिन्न श्रेणियों के वाहनों के लिए थर्ड पार्टी मोटर बीमा प्रीमियम की दरों में वृद्धि की है। सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है।

एक्सिस बैंक ने सेवा शुल्क बढ़ाया

एक्सिस बैंक के ग्राहकों के लिए एक अहम खबर है। एक्सिस बैंक ने 1 जून से वेतन और बचत खातों पर सेवा शुल्क में वृद्धि की घोषणा की है। बैंक ने अगले महीने से बचत खाते में न्यूनतम शेष राशि की सीमा बढ़ा दी है। इसके अलावा बैंक ने मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर मंथली सर्विस चार्ज भी बढ़ा दिया है।

जीएसटी रिटर्न में देरी पर जून तक शुल्क नहीं लगेगा

सरकार ने कंपोजिशन स्कीम के तहत पंजीकृत छोटे करदाताओं द्वारा वित्त वर्ष 2021-22 के लिए वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) रिटर्न दाखिल करने में देरी के लिए जून तक दो महीने के लिए विलंब शुल्क माफ कर दिया है। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) ने गुरुवार को एक अधिसूचना में कहा कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए GSTR-4 दाखिल करने में देरी के लिए 1 मई से 30 जून, 2022 तक विलंब शुल्क नहीं लगाया जाएगा।

पीएफ के नए नियम

अगर आप नौकरीपेशा हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की है। ईपीएफओ ने भविष्य निधि खाताधारकों के लिए नियमों में बदलाव किया है। नए नियम के मुताबिक अब नियोक्ता को 1 जून से हर कर्मचारी के खाते को आधार कार्ड से जोड़ना जरूरी है।

SBI से होम लोन लेना होगा महंगा

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने होम लोन की बाहरी बेंचमार्क उधार दर को 40 आधार अंकों से बढ़ाकर 7.05% कर दिया है, जबकि RLLR 6.65% से अधिक क्रेडिट जोखिम प्रीमियम (CRP) होगा। बढ़ी हुई ब्याज दरें 1 जून से प्रभावी होंगी। इससे होम लोन की ब्याज दरें बढ़ेंगी। पहले EBLR 6.65% था, जबकि रेपो-लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) 6.25% था।

एलपीजी सिलेंडर सस्ता

नए महीने यानी आज से रसोई गैस की कीमतों में भी बड़ा बदलाव हुआ है. तेल कंपनियां हर महीने एलपीजी सिलेंडर की घोषणा करती हैं। फिलहाल दिल्ली में 14.2 किलो के गैस सिलेंडर की कीमत 809 रुपये है और जैसे-जैसे पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं. ऐसे में आज से घरेलू सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जबकि कमर्शियल सिलेंडर 135 रुपये सस्ता हो गया है.

हवाई सफर होगा महंगा

1 जून से हो सकती है हवाई यात्रा महंगी हवाई किराए की सीमा को 13 से बढ़ाकर 16 प्रतिशत कर दिया गया है। यह बढ़ोतरी 1 जून से लागू होगी। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एक आदेश में कहा है कि किराए की ऊपरी सीमा में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। आपको बता दें कि 30 जून को अंतरराष्ट्रीय उड़ानें निलंबित रहेंगी।

छोटी बचत योजना की ब्याज दरों में बदलाव

मार्च में पीपीएफ, एनएससी, सुकन्या समृद्धि योजना जैसी सरकारी योजनाओं की ब्याज दरों में बदलाव किया गया था, लेकिन फिर सरकार ने इसे गलती मानकर वापस ले लिया। फिर सरकार के इस फैसले को चुनाव से जोड़कर देखा गया. इसे 1 जून को बदला भी जा सकता है। हालांकि, नई दरें 30 जून तक लागू हैं।

बैंक ऑफ बड़ौदा भुगतान प्रक्रिया

बैंक ऑफ बड़ौदा 1 जून से चेक भुगतान के नियमों में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। बैंक आज से 'पॉजिटिव पे कन्फर्मेशन' लागू कर रहा है। हालांकि बैंक ने ग्राहकों को सुविधा देते हुए कहा है कि 'पॉजिटिव पे कन्फर्मेशन' का नियम सिर्फ पेमे पर ही लागू होगा।



Original Publisher Source
(As mentades by google play news policy)
Original Publisher Name  :  Admin
Original Publisher Email  :  Admin