UP । सुहागरात पर लाइट जाने से दूल्हा गया छत पर दुल्हन पैसे और जेवरात लेकर हुई फरार

Original Content Publisher  aajtak.in -  3 yrs ago

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक दुल्हन सुहागरात पर दूल्हे को धोखा देकर फुर्र हो गई। महिला अपने साथ सोने-चांदी के जेवर सहित 11 हजार कैश और मोबाइल भी ले गई। 

मामला थाना कटरा इलाके के पलिया दरोबस्त का है।  इस गांव के रहने वाले रमेश पाल सिंह के बेटे रिंकू सिंह की शादी कुशीनगर जिले के पटावा थाना क्षेत्र की काजल तय हुई थी। 27 मई को बारात लेकर सभी लोग वहां गए थे और 28 मई को दुल्हन विदा कराकर अपने गांव ले आए। सभी हारे थके लोग दिन में सो गए।

इसके बाद उसी रात करीब 11 बजे बिजली चली गई। गर्मी अधिक होने के कारण दूल्हा रिंकू छत पर जाकर लेट गया। रात करीब 2 बजे जब बिजली बजे आई तो रिंकू कमरे में पहुंचा, लेकिन पत्नी वहां नहीं दिखी। घर का मेन गेट भी खुला था।

 पत्नी के नंबर पर फोन किया तो मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था। ससुराल वालों से संपर्क किया, लेकिन उनकी तरफ से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। दो दिन तक हर संभव कोशिश करने के बाद भी दुल्हन नहीं लौटी। 

वहीं दूल्हे के परिवार का कहना है कि कहीं न कहीं यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। दुल्हन के जेवर समेत लापता होने की सूचना थाने में दी गई है। 



Original Publisher Source
(As mentades by google play news policy)
Original Publisher Name  :  Admin
Original Publisher Email  :  Admin