87,500 करोड़ रुपये इन्वेस्टर्स के डूबोए LIC ने ICICI Bank से भी कम हुई वैल्यू

Original Content Publisher  aajtak.in -  3 yrs ago

सरकारी वीमा कम्पनी LIC को शेयर  बाजार में लिस्टिंग के बाद मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बजार में  17 मई  को डिस्काउंट पर मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ज्यादातर सेशंस में एलआईसी के शेयरों के भाव गिर गई। इस सप्ताह तो कंपनी की हालत और खराब होती दिख रही है। शेयरों में गिरावट का सीधा असर कंपनी की वैल्यूएशन पर पड़ा है।और इसके आईपीओ (LIC) में पैसे लगाने वाले इन्वेस्टर्स अब तक 87,500 करोड़ रुपये गंवा चुके हैं। इस को पांचवें सबसे बड़े निगम के रूप में स्थान दिया। एलआईसी की वैल्यू अब आईसीआईसीआई बैंक के एमकैप  से भी कम हो चुकी है।  

अल टाइम लो के पास  LIC के शेयर

 बुधवार को BSE पर गिरकर  810.55 के स्तर तकबंद हुआ। कारोबार के दौरान यह एक समय 817 रुपये तक चढ़ा और 808.55 रुपये के निचले स्तर तक गिरा।  लेवल 801.55 रुपये है। इस गिरावट के बाद एलआईसी की वैल्यू कम होकर 5,12,672.69 करोड़ रुपये पर आ गई। यह आईसीआईसीआई बैंक के 5,23,353.87 के कैम्प से कम है। वैल्यूएशन के हिसाब से एलआईसी सातवें नंबर की कंपनी बन गई है। 

LIC का स्टॉकअब तक इतना गिर चुका  

LIC के आईपीओ के लिए 902-949 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया था। अपर प्राइस बैंड के हिसाब से कंपनी की वैल्यू 6,00,242 करोड़ रुपये थी। अभी इसका एमकैप 5,12,672.69 करोड़ रुपये रह गया है। इस तरह एलआईसी आईपीओ के इन्वेस्टर्स को अब तक 87,569.31 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है। एलआईसी के शेयर में 13 फीसदी तक की गिरावट आई थी और यह अंतत: 8.62 फीसदी यानी 81.80 रुपये गिरकर 867.20 रुपये पर सेटल हुआ था।  इश्यू प्राइस की तुलना में अभी यह करीब 15 फीसदी गिर चुका है। 



Original Publisher Source
(As mentades by google play news policy)
Original Publisher Name  :  Admin
Original Publisher Email  :  Admin