राजनीती में नौटंकी घुसेड़ने का अंजाम, टिकट काटने से बीजेपी नेता पानी की टंकी पर चढ़ा -वीडियो

Original Content Publisher  uptak.in -  2 yrs ago

संभल जिले में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक दावेदार ने टिकट न मिलने से नाराज होकर जमकर ड्रामा किया, वह पानी की टंकी पर चढ़ गया और कूदने की जिद करने लगा.

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान करना शुरू कर दिया है. नामों के ऐलान के साथ ही जगह-जगह विरोध प्रदर्शन भी शुरू हो गए हैं. बता दें की संभल जिले में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक दावेदार ने टिकट न मिलने से नाराज होकर जमकर ड्रामा किया, वह पानी की टंकी पर चढ़ गया और कूदने की जिद करने लगा.

दरअसल, पूरा मामला संभल की चंदौसी विधानसभा का है. यहां बीजेपी ने माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाबो देवी को एक बार फिर से प्रत्याशी घोषित किया है. गुलाबो देवी बीजेपी में 33 सालों से हैं और वह चंदौसी विधानसभा सीट से चार बार जीत चुकी हैं, लेकिन इस बार गुलाबो देवी का खूब विरोध हो रहा है.

आपको बता दें कि 16 जनवरी को गुलाबो देवी के विरोध में बीजेपी के 500 कार्यकताओं ने पार्टी से इस्तीफा दिया और उन पर भू माफिया, खनन माफिया को संरक्षण देने का गंभीर आरोप भी लगाया.

(वीडियो व पूरा खबर देखने के लिए निचे वेबसाइट पर खबर पढ़ें  पर क्लिक करें)



Original Publisher Source
(As mentades by google play news policy)
Original Publisher Name  :  Admin
Original Publisher Email  :  Admin