जिला पंचायत सदस्य उदराज वर्मा पंकज ने क्षेत्रवासियों को दी छठ पूजा की शुभकामनाएं

Original Content Publisher   -  3 yrs ago

छठ' की सभी प्रदेशवासियों व श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई तथा शुभकामनाएं।' सामाजिक समरसता का प्रतीक यह अलौकिक अनुष्ठान मनुष्य को प्रकृति से जोड़ता है। प्रकृति के संरक्षण-संवर्धन के पर्व पर छठी मईया से विश्व-कल्याण की प्रार्थना है।

251113701_4260447767416253_2151657484684702694_n.jpg

छठ पूजा के पावन अवसर पर सुल्तानपुर वार्ड नंबर २० जिला पंचायत सदस्य उदराज वर्मा पंकज ने समस्त प्रदेश की जनता को 'छठ' पर्व की बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट पर बधाई संदेश देते हुए लिखासूर्य उपासना व लोक आस्था के महापर्व 'छठ पूजा' के पावन अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं !

तप और समर्पण के इस पर्व पर सृष्टि के पालनकर्ता सूर्यदेव एवं छठी मैय्या से सभी की सुख, शांति एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना करता हूँ

गौरतलब हो कि बुधवार से नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व की शुरुआत हो गई। 19 नवंबर को छोटी छठ व खरना पर व्रती महिलाएं साठी चावल व गुड़ की खीर (रसियाव) का सेवन कर 36 घंटे के निर्जल व्रत की शुरुआत करती हैं। 20 नवंबर को पहला अर्ध्य होगा। 21 नवंबर को प्रसाद वितरण के बाद पारण के साथ व्रत का समापन होगा।






Original Publisher Source
(As mentades by google play news policy)
Original Publisher Name  :  Admin
Original Publisher Email  :  Admin