जानिए, कोरोना से मरने वालों के परिजनों को मिलेगा कितना मुआवजा? मोदी सरकार ने SC को बताया... Bharat samachar|hindi news in luchnow

Original Content Publisher  bharatsamachartv.in -  4 yrs ago

नई दिल्ली. कोरोना से हुई मौत मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई है। सुप्रीम कोर्ट में सॉलिसिटर जनरल ने केंद्र सरकार का पक्ष रखा। केन्द्र सरकार की तरफ से सॉलिसिटर जनरल ने कोर्ट को बताया कोरोना की वजह से आत्महत्या को भी कोरोना से मौत माना जाएगा। कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को मुआवजे के रूप में 50 हजार रूपये की धनराशि दी जाएगी।केंद्र सरकार ने आज सुप्रीम कोर्ट को बताया कि कोविड-19 से मरने वालों के परिजनों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि मिलेगी। हालांकि, सरकार ने यह भी कहा कि यह राशि राज्य सरकार की ओर से दी जाएगी। सरकार ने अदालत को यह भी बताया कि मुआवजे का भुगतान न केवल पहले से हुई मौतों के लिए बल्कि भविष्य के लिए भी किया जाएगा।➡पहले से जारी डेथ सर्टिफिकेट को सही किया जाएगा- SG➡RTPCR रिपोर्ट दिखाकर डेथ सर्टिफिकेट सही करा सकते हैं- SG➡सॉलिसिटर जनरल ने सुप्रीम कोर्ट को बताया➡मुआवजे की अधिकतम राशि 50 हजार तय की गई➡राशि राज्य सरकार के द्वारा दी जाएगी- सॉलिसिटर जनरल।

सॉलिसिटर जनरल ने सुप्रीम कोर्ट को बताया पहले से जारी डेथ सर्टिफिकेट को सही किया जाएगा। RTPCR रिपोर्ट दिखाकर डेथ सर्टिफिकेट सही करा सकते हैं। मुआवजे की अधिकतम राशि 50 हजार रूपये तय की गई। यह राशि राज्य सरकार के द्वारा दी जाएगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए निचे वेबसाइट पे खबर पढ़ें पे क्लिक करें



Original Publisher Source
(As mentades by google play news policy)
Original Publisher Name  :  Admin
Original Publisher Email  :  Admin