किसान नेता का निवेदन, पीएम मोदी के सामने बाइडेन करें किसान आंदोलन पर बात -राकेश टिकैत

Original Content Publisher  bebakmanch.com -  4 yrs ago

पीएम नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय अमेरिका दौरे पर हैं। आज वह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात करेंगे, जिसे लेकर किसान नेता राकेश टिकैत ने ट्वीट किया है। राकेश टिकैत ने अमेरिका के राष्ट्रपति को टैग करके ट्वीट किया है और मांग की है कि जब अमेरिका के राष्ट्रपति आज प्रधानमंत्री मोदी से मिलें तो किसानों की समस्या पर ध्यान दें। राकेश टिकैत ने लिखा है कि हम भारतीय किसान 3 कृषि कानूनों जो कि पीएम मोदी सरकार द्वारा लाए गए हैं, उसका विरोध कर रहे हैं। 11 महीने के प्रदर्शन के दौरान  700 किसानों की जान जा चुकी है। इस काले कानून से हमारी रक्षा होनी चाहिए।  कल रात में किए एक और ट्वीट कर जानकारी दी है कि आज वाशिंगटन डीसी के समय 2:30 बजे वहां तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन होगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे वेबसाइट पर पढ़ें पे क्लिक करें

"जानकारी के साथ साथ अपने मासिक खर्चे भी निकालें"
    इनस्टॉल करें SPTM Media एप्प
क्लिक हेयर



Original Publisher Source
(As mentades by google play news policy)
Original Publisher Name  :  Admin
Original Publisher Email  :  Admin